मरीजों को लगा रहा चीफ जस्टिस पर कसी नकेल इंजेक्शन, वार्ड से लगाता पाकिस्तान में संविधान संशोधन

अक्टूबर 22, 2024 - 15:32
 0  4
मरीजों को लगा रहा चीफ जस्टिस पर कसी नकेल इंजेक्शन, वार्ड से लगाता पाकिस्तान में संविधान संशोधन
 
मरीजों को लगा रहा
चीफ जस्टिस पर कसी नकेल इंजेक्शन, वार्ड से लगाता
पाकिस्तान में संविधान संशोधन
इस्लामाबाद (एजेंसी)। आखिरकार पाकिस्तान की हुकूमत को संविधान संशोधन विधेयक पारित कराने पर कामयाबी मिल गई। इसके लिए हुकूमत को समर्थन के लिए करीब एक माह तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नेशनल असेंबली ने करीब 5 घंटे की बहस के बाद आज तड़के विवादास्पद 26 वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित कर दिया। पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, 336 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में मतदान के दौरान 225 सदस्यों ने
विधेयक का समर्थन किया। संशोधन पारित करने के लिए सरकार को 224 मत की जरूरत थी। डॉन के अनुसार 26वें संवैधानिक संशोधन विधेयक को संवैधानिक पैकेज के रूप में भी जाना जाता है। संसद के दोनों सदनों से अनुमोदन के बाद अब यह कानून बन गया। विधेयक को शुरुआत में सीनेट ने दो-तिहाई बहुमत के साथ हरी झंडी दी थी। इसे रविवार देररात 11:36 बजे नेशनल असेंबली में कानून मंत्री आजम नजीर ने प्रस्तुत किया।
इस पर रात को करीब पांच घंटे तक बहस हुई। अंततः सुबह 5 बजे पारित हो गया। हालांकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ व सुन्नी-इत्तेहाद परिषद के 12 सदस्यों ने इसका विरोध किया। जमीयत उलेमा-ए-
इस्लाम - फजल के पांच सीनेटर व बलूचिस्तान नेशनल पार्टी मेंगल (बीएनपी-एम) के दो सांसदों ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया। विधेयक में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए 12 सदस्यीय आयोग गठित करने का प्रस्ताव है। साथ ही मुल्क के प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति को तीन वर्ष के लिए सीमित करने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है 26वें संवैधानिक संशोधन का पारित होना राष्ट्रीय एकजुटता व सर्वसम्मति का उत्कृष्ट प्रकटीकरण है। 26वें संविधान संशोधन के पारित होने के बाद आज नेशनल असेंबली में उन्होंने विश्वास जताया यह कानून आम आदमी के लिए आसान और त्वरित न्याय सुनिश्चित करेगा।
में
राउंड; लिखता है दवाइयां
जयपुर | जयपुरिया हॉस्पिटल में अधीक्षक महेश मँगल का ड्राइवर इमरजेंसी में मरीजों के इंजेक्शन लगा रहा है। वह वार्ड में राउंड भी लेता है और मरीजों को दवाइयां भी बताता है। ड्राइवर नाहर सिंह का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 20 दिन पुराना इमरजेंसी का है। वीडियो में ड्राइवर मरीज के इंजेक्शन लगाता महेश मंगल का कहना है कि यह हुआ दिख रहा है। अधीक्षक डॉक्टर मामला अगर सच है तो बड़ा ही गंभीर है। मैं इस मामले की जांच करवाता हूं। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
सुपरिटेंडेंट का ड्राइवर इसलिए टोकने की हिम्मत नहींः ड्राइवर की इस हरकत से हॉस्पिटल

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow