फर्जी दस्तावेजों से 8 हजार करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाला गिरफ्तार. सात आरोपी फरार
![फर्जी दस्तावेजों से 8 हजार करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाला गिरफ्तार. सात आरोपी फरार](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_671f897f5891c.jpg)
फर्जी दस्तावेजों से 8 हजार करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाला गिरफ्तार. सात आरोपी फरार
| 21 मोबाइल, दो लैपटॉप, 11 सिम, चेक बुक और रबर स्टांप जब्त
मुंबई । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) टीम ने फर्जी दस्तावेजों से 8 हजार करोड़ की जीएसटी चोरी करने के मामले में आरोपित अशरफ भाई इस्माईल कलावाडिया को मीरा रोड के एक लॉज से गिरफ्तार किया है। जीएसटी टीम ने कलावाडिया के पास से 21 मोबाइल, दो लैपटॉप, 11 सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, चेक बुक, अलग-अलग कंपनियों के नाम की रबर स्टांप जब्त किया। कलावाडिया को गिरफ्तार कर पुणे की शिवाजी नगर कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है।
कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रूनल मुल्ला के अनुसार जीएसटी पुणे डिवीजन के अधिकारी ऋषि प्रकाश ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में फर्जी कंपनी के नाम पर दस्तावेज जमा कर 5 हजार से 8 हजार करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी का मामला दर्ज कराया था।
GST
मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने अशरफ इब्राहिम, नितिन भागोजी बर्गे, फैसल अब्दुल गफऱ मेवावाला, निज़ामुद्दीन मो. सईद खान, अमित तेज बहादुर सिंह, राहुल बटुकभैया बरैया, कौशिक मकवाना, जीतेंद्र गोहेल और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से मुख्य आरोपित अशरफ इब्राहिम को जीएसटी टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। अशरफ ने साथियों के साथ मिलकर जीएसटी टैक्स से बचने के लिए फर्जी नामों से 246 कंपनियां स्थापित की। आरोपियों ने सितंबर 2018 से मार्च 2024 तक 5 से आठ हजार करोड़ रुपये की सरकारी टैक्स चोरी की है। मामले की गहन छानबीन जारी है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)