फिर 30 उड़ानों पर धमकी का ब्रेक

अक्टूबर 23, 2024 - 13:13
 0  5
फिर 30 उड़ानों पर धमकी का ब्रेक
 
फिर 30 उड़ानों पर धमकी का ब्रेक
अबतक 120 से ज्यादा विमानों को धमकी, 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
नई दिल्ली, (एजेंसी)।
देश के अधिकांश विमानन कंपनियों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। सोमवार देर रात 30 विमानों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया (एआई) की घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स हैं।
पिछले आठ दिनों में अबतक 120 से ज्यादा विमानों को बम हमले की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, ये सभी धमकी जांच पड़ताल के बाद झूठी साबित हुई हैं। इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को उसकी चार उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले। इनमें मंगलुरु से मुंबई आ रही 6श्व164 फ्लाइट, अहमदाबाद से जेद्दा जा रही 6375 फ्लाइट, हैदराबाद से जेद्दा जा रही 6श्व67 फ्लाइट और लखनऊ से पुणे आ रही 6श्व118 फ्लाइट हैं। विस्तारा और एअर इंडिया के प्रवक्ताओं ने भी इसकी पुष्टि की है
Galour
VT-ITY
IndiGo
विमानों को मिल रही धमकियों को लेकर सरकार ने उठाये सख्त कदम
सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दो गुना करने का फैसला किया है। इसी दिन गृह मंत्रालय ने फर्जी धमकियों को लेकर नागर विमानन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी। सीआईएसएफ, एनआईए और आईबी को रिपोर्ट देने को कहा गया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने 19 अक्टूबर को सभी एयरलाइंस कंपनियों के एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के साथ बैठक की। इसमें झूठी धमकियों से निपटने को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही यात्रियों की असुविधा और एयरलाइंस के नुकसान पर भी बात हुई।
कि उनकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। उन्होंने बताया कि हमने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी
और सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से
पालन किया गया। इससे एक दिन पहले सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा था कि विमानन कंपनियों को मिल रही धमकियां भले ही फर्जी हैं।
बम की धमकी के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम को बम की धमकी मिलने के बाद इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम की सूचना पर सभी सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड में आ गईं। लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दो घंटे तक विमान की जांच की। जांच में कुछ भी नहीं मिलने पर विमान ने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। धमकी मिलने के दौरान विमान में 183 यात्री और सात क्रू मेंबर मौजूद थे। जयपुर एयरपोर्ट थानाधिकारी संदीप बसेड़ा ने बताया कि कोलकाता से जयपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-394 ने उड़ान भरी थी । विमान में बम होने की सूचना मिलने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत कर पायलट ने लैंडिंग के तय समय के बाद विमान की फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow