बांद्रा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में भगदड़, 9 घायल, दो की हालत गंभीर
![बांद्रा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में भगदड़, 9 घायल, दो की हालत गंभीर](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_671f8c031abdb.jpg)
बांद्रा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में भगदड़, 9 घायल, दो की हालत गंभीर
मुंबई |
बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए। इन सभी को तत्काल बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। रेलवे पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार आज सुबह बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भारी संख्या में यात्री बांद्रा- गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी पकड़ने आए थे। इनमें से ज्यादातर यात्री दीपावली और छठ पर्व के लिए अपने घरों को जाने वाले थे। अत्यधिक भीड़ के
बीच यात्री जैसे-तैसे गाड़ी के डिब्बे में सवार होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान यात्रियों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में सुखबीर, अब्दुल रहमान, परमेश्वर गुप्ता, रवींद्र चौमा, रामसेवक प्रजापति, संजय कांगेय, दिव्यांशी यादव, मो. शेख, इंद्रजीत साहनी और नूर मोहम्मद शेख घायल हो गए। इन सभी का इलाज बांद्रा भाभा अस्पताल में हो रहा है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)