बीस मकान मालिकों को नोटिस कोटा।

नवंबर 22, 2024 - 14:03
 0  2
बीस मकान मालिकों को नोटिस कोटा।


बीस मकान मालिकों को नोटिस
जननायक संवाददाता कोटा। मच्छर जनित डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों के रोकथाम व नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से गुरूवार को 743 टीमों ने जिले में 11475 घरों का सर्वे कर एंटी लार्वा और जागरूकता गतिविधियां की। टीमों ने घरों के कूलर, टंकिया, ड्रम, गमले, फ्रीज के पीछे की ट्रे, कबाड़ आदि की जांच की एवं टेमीफोस डाला। जल भराव वाले स्थानों पर एमएलओ डाला गया। सीएमएचओ डॉ. जगदीश कुमार सोनी ने बताया कि टीमों ने लाव मिलने पर 20 मकान मालिकों को नोटिस दिए । 163 व्यक्तियों की ब्लड स्लाईड भी ली गई। 350 कमरों में मच्छर रोधी पायरेथ्रम का छिड़काव भी किया। आमजन को लार्वा का प्रदर्शन कर बचाव- रोकथाम के उपाय बताए ।

मुझे आगे की पढ़ाई नहीं करनी, 5 साल बाद घर आऊंगा', इतना मैसेज कर कोटा से  लापता हो गया छात्र - Kota student missing after sending message to his  brother lclm - AajTak

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow