भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते: फारूक अब्दुल्ला
![भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते: फारूक अब्दुल्ला](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_678ba5e400154.jpg)
भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते: फारूक अब्दुल्ला
अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने आए जम्मू-कश्मीर के
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी एक नहीं हो सकते। वो नफरत फैलाते हैं और हम उनके साथ नहीं जा सकते। अब्दुल्ला ने कहा वे ख्वाजा गरीब नवाज सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर दुआ करने आए हैं। वे चाहते हैं कि अल्लाह उनकी रियासत को ठीक रखे। रियासत में अमन रहे। तरक्की हो और बर्फ पड़े। पहाड़ों पर बर्फ की कमी है। इससे पानी की कमी हो जाएगी। मुल्क में भी अमन रहने की दुआ करता हूं। फारूक अब्दुल्ला
दौसा में फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त
दौसा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर 01:45 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ। काफिले के सामने नीलगाय आ गई, जिसके बाद एस्कॉर्ट कर रही दिल्ली पुलिस की कार उससे टकरा गई। टक्कर के कारण कार के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए। इस दुर्घटना में फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। वे अजमेर में दरगाह ने यहां मखमली चादर और पुष्प पेश किए । फारूख अब्दुल्ला ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला होने के मुद्दे को गंभीर नहीं माना। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले होते रहते हैं। कोई बड़ी बात नहीं है। दिल्ली चुनाव पर सवाल पर कहा
जियारत करने जा रहे थे। दौसा के डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि काफिले में कुल पांच कारें थीं। पूर्व मुख्यमंत्री की कार के पीछे चल रही दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट कार नीलगाय से टकराई, जिससे कार का बोनट डैमेज हो गया। उन्होंने यह भी बताया हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। हादसा होने के बाद काफिला करीब एक घंटे के भीतर अजमेर के लिए रवाना हो
चुनाव आते हैं और हो जाते हैं। यहां गौरतलब है अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन में शामिल थे। अब जब गठबंधन ही नहीं रहा तो उनके सुर भी बदल गए। राजौरी में मौतों को लेकर कहा वहां वायरस होने की जांच की जा रही है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)