रांची में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
![रांची में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_6731a8142a7f2.jpg)
रांची में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
रांची। प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार शाम राजधानी रांची में मेगा रोड शो किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
मोदी ने सवा 3 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत रांची के ओटीसी ग्राउंड से की। उनका काफिला जैसे- जैसे ओटीसी ग्राउंड से पिस्का मोड़ व मेट्रो गली से होते हुए रातू रोड की तरफ बढ़ा, लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई जगहों पर फूल की वर्षा की गई। अबकी बार भाजपा सरकार के नारे भी लगे। रोड शो के दौरान मोदी हाथ में कमल का निशान लिए हुए थे व आम लोगों को चुनाव
चिह्न दिखाते हुए मतदान की अपील भी कर रहे थे । रातू रोड चौराहे पर पहुंचकर मोदी का रोड शो समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान मोदी के वाहन पर बारी-बारी से हटिया, रांची, खिजरी व कांके विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा के
प्रत्याशियों को भी जगह मिली। रोड शो में भारी भीड़ जुटी और लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। मोदी खुले वाहन में सवार होकर रोड शो के लिए निकले थे। उनके साथ रांची से भाजपा प्रत्याशी सीपी
सिंह, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया। मोदी के रोड शो के दौरान भाजपा समर्थक सड़क के दोनों ओर पार्टी का झंडा लेकर खड़े रहे। घरों की छतों पर भी खड़े होकर लोगों ने मोदी का अभिवादन किया। रोड शो समाप्त होने
बाद प्रधानमंत्री का काफिला रांची एयरपोर्ट की तरफ बढ़ गया। बता दें रांची में मोदी का यह चौथा रोड शो था। इससे पहले पहली बार 2019 में रोड शो किया था। दूसरी बार साल 2023 में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर और तीसरी बार लोकसभा चुनाव - 2024 में रोड शो किया था।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)