रिहाई के बाद आश्रम में टहलता दिखाई दिया आसाराम, समर्थकों की जुटी भीड़

रिहाई के बाद आश्रम में टहलता दिखाई दिया आसाराम, समर्थकों की जुटी भीड़
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट से रेप के मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद आसाराम पाल गांव स्थित अपने आश्रम पहुंच गया। बुधवार सुबह वह
नगर और जोधपुर में रेप के मामले दर्ज हैं। दोनों ही मामलों में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। गुजरात से जुड़े केस में उसे गत सात जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली थी, इसके बाद 14 जनवरी को
अपने आश्रम में टहलता नजर
जोधपुर मामले में जमानत मिल गई।
आया । वहीं बड़ी
संख्या में उसके अनुयायी भी वहां पहुंचे। इधर समर्थकों से अपील की गई है कि आसाराम इलाज के लिए किसी दूसरे स्थान पर जा रहा है, ऐसे में जोधपुर आश्रम में न आएं। दरअसल आसाराम के ऊपर गांधी
वह 31 मार्च तक लिए बाहर आया है। आसाराम को स्वास्थ्य कारणों के चलते अंतरिम जमानत के रूप में आंशिक राहत मिली। आसाराम की तरफ से वकील आरएस सलूजा, निशांत बोड़ा, यशपाल सिंह राजपुरोहित और भारत सैनी ने पैरवी की थी।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






