विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश प्रधानमंत्री से मुलाकात की
![विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश प्रधानमंत्री से मुलाकात की](https://jannayaknews.in/uploads/images/202412/image_870x_677129417b950.jpg)
विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश प्रधानमंत्री से मुलाकात की
विश्व शतरंज चैंपियन डी केश ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान गुकेश के माता-पिता भी उनके साथ थे। 18 वर्षीय गुकेश ने हाल ही में सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ गुकेश दुनिया में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं। मुलाकात के दौरान गुकेश ने प्रधानमंत्री को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप में प्रयोग में लाई गई शतरंज भेंट की । पीएम मोदी ने गुकेश से मुलाकात
के
की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए कहा कि 'शतरंज चैंपियन और भारत गौरव डी गुकेश के साथ शानदार बातचीत हुई। मैं पिछले कुछ सालों से उनके साथ निकटता से जुड़ा हुआ हूं और मुझे उनके बारे में जो बात सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण। उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है। दरअसल, मुझे कुछ साल पहले उनका वीडियो याद है जिसमें उन्होंने कहा था वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे- एक भविष्यवाणी जो अब उनके अपने प्रयासों की बदौलत सच साबित हुई है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)