सलमान की सुरक्षा बढ़ाई

अक्टूबर 16, 2024 - 11:43
 0  7
सलमान की सुरक्षा बढ़ाई
 
सलमान की सुरक्षा बढ़ाई
| गैलेक्सी, पनवेल के फार्महाउस और अब सेट पर भी तैनात रहेगी पुलिस मुंबई, (एजेंसी)।
राकांपा नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट, पनवेल के फार्महाउस के साथ उनकी शूटिंग सेट पर भी पुलिस टीम तैनात करने का निर्णय लिया है। साथ ही सलमान खान से अपने हर दिन के प्रोग्राम पुलिस को शेयर करने को कहा गया है। फिल्म अभिनेता सलमान खान को पिछले कई महीनों से धमकी मिल रही है। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की ओर से
सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। यहां तक कि सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग की जा चुकी है। इसी वजह से बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद मुंबई पुलिस सलमान खान और परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। सलमान खान और उनके परिवार ने दोस्तों और रिश्तेदारों से अनुरोध किया है कि वे घर पर ज्यादा न आएं।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow