हमारा देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई की एकता के बल पर चलेगा ना कि नफरत-बंटवारे की राजनीति से : मदनी

नवंबर 4, 2024 - 15:38
 0  4
हमारा देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई की एकता के बल पर चलेगा ना कि नफरत-बंटवारे की राजनीति से : मदनी


हमारा देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई की एकता के बल पर चलेगा ना कि नफरत-बंटवारे की राजनीति से : मदनी | मदनी बोले- वक्फ संशोधन विधेयक किसी स्थिति में कबूल नहीं
नई दिल्ली। हमारा देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई की एकता के बल पर चलेगा ना कि नफरत और बंटवारे की राजनीति से चलेगा। हमारे देश की दुनिया में जो पहचान है, वही पहचान हमेशा बरकरार रहेगी। भारतीय जनता पार्टी को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करके देश में नफरत व भेदभाव की राजनीति करने के बजाय उसमें सुधार लाना चाहिए।
यह विचार जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित संविधान संरक्षण सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। मौलाना ने कहा हमारे देश के लोगों ने लोकसभा चुनाव में नफरत की राजनीति करने वाली भाजपा को हराने का काम किया था। अगर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की बैसाखियों का सहारा नहीं मिलता तो भाजपा सरकार बनाने में कामयाब नहीं होती। उन्होंने कहा आखिर क्या वजह थी कि 2014 में जिस बहुमत से भाजपा सत्ता में आई थी, 2024 में उस पार्टी की हालत सत्ता के करीब पहुंचने से रह गई थी। हमारे देश के शांतिप्रिय लोग देश में अमन और शांति चाहते हैं, वह नफरत और भेदभाव और बंटवारे की राजनीति से दूर रहना चाहते हैं।
मौलाना मदनी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक वक्फ़ संपत्तियों पर कब्जा करने की सोची समझी रणनीति के तहत लाया गया है। यह वक़्फ़ विधेयक हमें किसी भी स्थिति में
DA
कबूल नहीं है, हम इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि विधेयक मैं कई ऐसी बातें शामिल की गई है, जिससे सरकार की मंशा उजागर होती है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार के जरिए समान नागरिक संहिता लागू किए जाने के फैसले का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में मौजूद विभिन्न संस्कृतियों, धर्मों, समुदायों व आदिवासियों के मौजूद रहते हुए एक समान नागरिक संहिता को किसी भी सूरत में लागू नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा आप किसी को किसी के धर्म, संस्कृत, भाषा रीति रिवाज से अलग कैसे कर सकते हैं, जबकि संविधान ने सभी को संरक्षण दिया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने भी केंद्र सरकार से पैगंबर मोहम्मद साहब सहित अन्य धर्मों के धर्मगुरुओं व सम्मानित व्यक्तियों के खिलाफ की जाने वाली अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ सख्त कानून लाने की मांग की। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज करते हुए कहा हमारे देश में इसकी कोई जरूरत नहीं है, वर्तमान में जो कानून है वही बेहतर है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow