नौसेना ने पोरबंदर में पकड़ा 700 किलो ड्रग्स, आठ ईरानी तस्कर गिरफ्तार
नौसेना ने पोरबंदर में पकड़ा 700 किलो ड्रग्स, आठ ईरानी तस्कर गिरफ्तार
पोरबंदर के समंदर में भारतीय नौसेना ने गुजरात एटीएस व एनसीबी के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में ईरानी बोट से लाई जा रही 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के राडार के जरिये जानकारी मिलने के बाद ड्रग्स का जखीरा पकड़ने में कामयाबी मिल सकी है। इस अभियान के दौरान आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो ईरानी होने का दावा करते हैं। नौसेना के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के राडार से गुरुवार देर शाम ड्रग तस्करों की एक कॉल ट्रेस हुई, जिसके जरिए
ड्रग्स खेप आने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद नौसेना ने रात को ही गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ समन्वय करके ऑपरेशन शुरू किया। नौसेना ने एनसीबी व गुजरात पुलिस के साथ मिलकर एक संदिग्ध नाव को रोका, जिससे लगभग 700 किलो ड्रग जब्त की गई। ये ड्रग्स ईरानी बोट से लाई जा रही थी। इस समन्वित ऑपरेशन के दौरान 8 ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?