आकाश में आज एक सीध में आएंगे मंगल, पृथ्वी और सूर्य
![आकाश में आज एक सीध में आएंगे मंगल, पृथ्वी और सूर्य](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_6788e143538b4.jpg)
आकाश में आज एक सीध में आएंगे मंगल, पृथ्वी और सूर्य
दो साल बाद लालिमा लिए मंगल का सूर्य से होगा सामना
भोपाल। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए गुरुवार 16 जनवरी का दिन बेहद खास होने जा रहा है। इस दौरान आकाश में एक अद्भुत खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन सौरमंडल का लाल ग्रह मंगल हमारी पृथ्वी और सूर्य की सीध में आ रहा है। इस खगोलीय घटना में मंगल, पृथ्वी और सूर्य एक सरल (सीधी ) रेखा में होंगे। नेशनल अवार्ड प्राप्त
MANS IN OPPOSITION
विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस खगोलीय घटना को मार्स एट अपोजीशन कहते हैं। इस समय मंगल चमकदार लालिमा के साथ बिना दूरबीन के देखा जा सकेगा। यह खगोलीय घटना दो साल के बाद हमें आकाश में देखने को मिलेगी। इससे पूर्व ये घटना 8 दिसम्बर 2022 को हुई थी।
सारिका ने बताया कि पृथ्वी का पड़ोसी ग्रह मंगल सूर्यास्त के बाद
पूर्वी आकाश में उदित होगा और मध्यरात्रि में आपके सिर के ठीक ऊपर पहुंच जाएगा। अगले दिन सुबह पश्चिम में अस्त होगा। अपोजीशन की यह खगोलीय घटना इसलिये महत्वूपर्ण है, क्योंकि मंगल को सारी रात आकाश में देखा जा सकेगा। अपोजीशन की इस घटना में पृथ्वी के एक ओर मंगल होगा तो दूसरी ओर सूर्य होगा। ये तीनों खगोलीय पिंड एक सीध में होंगे। इस समय मंगल की पूरी डिस्क सूर्य के प्रकाश से चमक रही होगी, जिससे इसकी पूरी सतह देखी जा सकेगी।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)