कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटा व दो वर्षीय भांजे की मौत
![कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटा व दो वर्षीय भांजे की मौत](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_673dc966da788.jpg)
कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटा व दो वर्षीय भांजे की मौत
बूंदी | हिण्डोली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 इटूंदा मोड पर मंगलवार शाम को एक कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे व दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने मौके पर आकर इटूंदा मोड पर कट बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। जानकारी के अनुसार उमर निवासी 15 वर्षीय कुंदन पुत्र मदनलाल मीणा, उसकी मां कृष्णा
मीणा 45 व दो वर्षीय भांजा आरुष पुत्र दुर्गा लाल एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेच की बावडी से गांव लौट रहे थे। तभी इटूंदा मोड़ के पास जयपुर से कोटा की ओर तेज गति से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल दूर तक घिसती चली गई एवं तीनों जनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद तेज आवाज आने पर तत्काल मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)