भारत-चीन के विदेश मंत्री मिले

नवंबर 20, 2024 - 17:07
 0  2
भारत-चीन के विदेश मंत्री मिले


भारत-चीन के विदेश मंत्री मिले
रियो डी जेनेरियो, (एजेंसी)।
भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग एक बैठक में मुलाकात की। बैठक में पर्वतीय क्षेत्र
पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग की सीमाओं से दोनों देशों की सेनाओं की वापसी की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। सीमाओं पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टकराव के दो बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

विदेश मंत्रियों ने माना कि हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी ने शांति और स्थिरता बनाए रखने में मदद की है. चर्चा भारत-चीन संबंधों में अगले कदमों पर केंद्रित रही. जिन कदमों पर चर्चा की गई, उनमें- कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करना, सीमा पार की नदियों पर डेटा साझा करना, भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें और मीडिया आदान-प्रदान शामिल थे.

विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया,

वैश्विक स्थिति और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच मतभेद और समानताएं दोनों हैं. हमने BRICS और SCO फ्रेमवर्क में रचनात्मक रूप से काम किया है. जी-20 में भी हमारा सहयोग स्पष्ट रहा है. जयशंकर ने कहा कि हम बहुध्रुवीय (Multipolar) एशिया समेत बहुध्रुवीय विश्व के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं. हम प्रभुत्व स्थापित करने के एकतरफा दृष्टिकोण के ख़िलाफ़ हैं. भारत अपने रिश्तों को दूसरे देशों के चश्मे से नहीं देखता है.

विदेश मंत्रालय की तरफ से आगे कहा गया,

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जयशंकर से सहमति जताई कि भारत-चीन संबंधों का विश्व की राजनीति में ख़ास महत्व है. इससे पहले नेताओं ने कज़ान में आगे के रास्ते पर सहमति जताई थी. दोनों मंत्रियों ने महसूस किया कि संबंधों को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है.

बैठक के बारे में चीन का भी बयान आया. इसमें कहा गया कि दोनों पक्ष भारत-चीन राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाने तथा दोनों देशों में कार्यक्रम आयोजित करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बताते चलें, 21 अक्टूबर, 2024 को भारत और चीन ने LAC पर दो टकराव बिंदुओं, देपसांग मैदानों और डेमचोक में गश्त व्यवस्था पर एक समझौता किया था. बताया गया कि इस समझौते ने कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बैठक के लिए मंच तैयार किया.

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow