तीन साल बाद भी पूरी नहीं हुई गेंडोली- कापरेन सड़क, लोग परेशान
तीन साल बाद भी पूरी नहीं हुई गेंडोली- कापरेन सड़क, लोग परेशान
जननायक संवाददाता कोटा। गेंडोली से कापरेन के लिए स्वीकृत सड़क का काम तीन साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है। इसके राहगिरों विशेष तौर से चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं से एक ओर जहां संवेदक की लापरवाही सामने आ रही है, वहीं क्षैत्रीय नेताओं को थोथी राजनीति भी जिम्मेदार है। केंद्रीय सड़क निधी परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2021 में गेण्डोली से कापरेन तक 16.5 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई एवं सुदृढ़ीकरण के लिए क़रीबन 32 करोड रुपए की राशि मंजूर हुईं थीं। जिसके अंतर्गत ही सीसी रोड बनाया जाना प्रस्तावित था। इस सड़क मार्ग पर संवेदक ने जनवरी 2022 में कार्य प्रारंभ दिया था।
इस मार्ग पर कापरेन से झाली जी का बराना तक सीसी रोड का काम पूरा हो गया है लेकिन गेण्डोली से झाली जी का बराना तक सड़क का निर्माण कार्य संवेदक ने अभी तक शुरू भी नहीं किया है।
जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है
सड़क को खोदे हुए तीन साल हो चुके गेण्डोली से झाली जी का बराना तक पांच किलोमीटर लंबी पक्की को खोदे हुए क़रीब ढाई साल हो चुके हैं। जिसकी हालत कच्चे मार्ग से भी बदतर हो रही है। गड्ढों में आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहें हैं। बरसात के दिनों में तो और ज्यादा स्थिति गंभीर
हुई।
कार्य पूरा होने की तिथि को गुज़रे डेढ़ साल इस सड़क मार्ग के
सम्पूर्ण कार्य को संवेदक द्वारा अप्रैल 2023 तक पूरा करने की तिथि निर्धारित थी, लेकिन संवेदक की लापरवाही एवं स्थानीय नेताओं की थोथी राजनीति के चलते यह सड़क निर्माण निर्धारित तिथि को डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद पूरा नहीं हो सका ।
इस मामले में स्थानीय नेताओं एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करने पर वे चुप्पी साध लेते हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?