देखते हैं सभी विभाग, हालात सुधारता कोई नहीं

देखते हैं सभी विभाग, हालात सुधारता कोई नहीं
सारा प्रशासन
जहां मौजूद, उस नयापुरा के हाल
कोटा। शहर के सबसे व्यस्त नयापुरा इलाके में ही सड़कें बदहाल हैं। यही कोटा जिले के आला अधिकारियों के दफ्तर और आवास हैं
इसके बाद भी इस इलाके को देखने की किसी को फुर्सत नहीं है। लोगों का कहना है कि जब शहर के इस इलाके की ही यह हालत है तो बाकी शहर का क्या हाल होगा आप सोच सकते हैं।
पूरे शहर में यातायात बेतरतीब चल रहा है। कोई देखने वाला नहीं है। यातायात सुधारने के लिए बडे बडे दावों के साथ जो काम किए, वे ही यातायात की समस्या बन गए हैं।
अंटाघर : सड़क पर गड्डा, बच जाओ तो किस्मत
नयापुरा के इन मार्गों से कोटा के जिला प्रशासन, नगर निगम और केडीए के अफसर रोजाना एकाध बार जरूर निकलते हैं, लेकिन कार्रवाई कभी नहीं करते हैं।
अतिक्रमण कि वजह से एम बी एस सड़क पर हर समय लगता है जाम
थाने के सामने: अफसर भी फंसते हैं, पर हटाते नहीं जाम
नयापुरा थाने से सांघी धर्मशाला तक के रोड़ को शहर के व्यस्ततम सड़कों में माना जाता है। एमबीएस, कलक्ट्रेट, अदालत और बस स्टेंड से रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के लिए यही प्रमुख मार्ग है। इसके बाद
यहां दिन भर जाम के हालात बने रहते हैं। फल, जूस और छोटी मोटी चीजों के विक्रेताओं के ठेले यही जमे रहते हैं। इसके बाद जो सड़क
बचती है, उसमें से ही सारा यातायात निकलता है। दिनभर में अफसरों की गाड़ियां कई बार यहां से निकलती भी हैं और जाम में फंसती भी हैं, लेकिन कभी किसी विभाग की यहां निरापद सफर के लिए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की हिम्मत नहीं हुई ।
यहां डिवाइडर नहीं होने से दोनों और के ट्रेफिक में जाम लग जाता है। पूर्व में भी एमबीएस
सड़क व अग्रसेन चौराहे से तलाव की पाल जाने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण दोनों ही सड़क पर अतिक्रमी वापस आ जमे। साथ ही सर्दियों का मौसम शुरू होने ऊनी व गर्म वस्त्रों के दुकानदार भी ज्यादा तादात में आ गए। जिससे जाम सड़क पर जाम की समस्या हो गई।
शहर में पिछली सरकार ने जिन चौराहों पर सबसे अधिक पैसा खर्च किया था, अंटाघर भी उनमें से एक है। चौराहा तो खूबसूरत बना दिया लेकिन कुछ महीने बाद ही हालात
के सामने की ओर सड़क पर यकायक ही एक बड़ा गड्डा हो गया। पुलिस के जवानों ने उसके आगे बेरीकेड लगा दिया, ताकि रात के अंधेरे में कोई वाहन चालक हादसे का शिकार ना हो, लेकिन यह सड़क अभी गारंटी पीरियड में है और इसके बाद भी केडीए ने ना तो इसकी मरम्मत कराई। इस गड्ढे के पास भी एक और गड्डा हो गया है।
अग्रसेन चौराहे से तालाब कि पाल जाने वाली सड़क पर फिर आ जमे अतिकमी
अग्रसेन चौराहा रोड : सड़क पर सजा बाजार
अग्रसेन चौराहे से किशोर सागर तालाब तक जाने वाली सड़क पर अग्रसेन चौराहे से बाजार सज जाता है। यहां सीवी गार्डन की दीवार से सटा फुटपाथ भी बनाया गया है। लेकिन इस फुटपाथ पर बाजार लगे हुए हैं। कोटा में ही गर्म वस्त्रों के लिए अलग से जगह की व्यवस्था की गई है, इसके बाद भी यहां सर्दी आने
के साथ ही ऊनी कपड़ों और केजुअल्स की दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर आने वाले लोग पहले यहां सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करते हैं और उसके बाद खरीदारी करते हैं। ऐसे में सड़क पर चलने व वाहनचालक प्रभावित होते हैं। इन दुकानों का फैलाव सड़क पर भी खूब होता है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






