त्योहारों पर सौहार्द व समरसता की डोर और मजबूत हो

त्योहारों पर सौहार्द व समरसता की डोर और मजबूत हो
आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर बैठक आयोजित
जननायक संवाददाता
कोटा। आगामी दिनों मनाए जाने वाले त्योहारों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं शांति व्यवस्था के मध्य नजर गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में धर्मगुरुओं ने त्योहारों एवं धार्मिक आयोजनों पर कोटा में भाईचारे की परंपरा को और भी जीवंत रूप देने, मिल जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का संदेश दिया। एसपी डॉ. अमृता दुहन, जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, सीएलजी व शांति समिति सदस्यों ने भाग लिया।
जिला कलक्टर ने बैठक में आह्वान किया कि कोटा की सौहार्द और भाइचारे की परंपरा को और मजबूत करते हुए हम सब आगामी
दिनों आने वाले त्योहारों को पूरे उल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहारों का एक साथ आना यही संकेत है कि हम सब इन्हें एक दूसरे की भावनाओं और खुशियों की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि जिला प्रशासन की आंख, नाक, कान के समान है। वे अपने समृद्ध अनुभवों और भाईचारे की परंपरा को अपने प्रेरणादायक संदेशों से नई पीढ़ी को
पहुंचाएं। उन्हें त्योहारों का मर्म, प्रेम, सहिष्णुता व भाईचारे का अर्थ समझाएं। जिस रूप में विभिन्न समाजों के जिम्मेदार व्यक्ति अब तक अपनी भूमिका निभाते आए हैं, वे एक बार फिर इस मौके पर अपनी सशक्त भूमिका निभाते हुए सबका मार्गदर्शन करें।
एसपी डॉ. दुहन ने कहा कि सभी के सहयोग से शांति और भाईचारा एक बार फिर कोटा में अपनी मिसाल कायम करे, इस तरह
के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि भ्रामक संदेश किसी भी रूप में नहीं फैलें, यह रोकना भी सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही सोशल मीडिया के
माध्यम से पॉजिटिव, प्रेरणादाई संदेशों का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिले। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि आयोजन के दौरान डीजे पर भड़काऊ गीत नहीं बजाए जाएं। सबका फोकस एक दूसरे का ध्यान रखते हुए खुशी पूर्वक त्योहार मनाने
पर रहे।
पुलिस को सूचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी
एसपी ने कहा कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में आयोजनों के समय जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी रहे। किसी छिटपुट घटना को आगे नहीं बढ़ने दिया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर हथियार लेकर नहीं चले। महिलाओं के साथ बदसलूकी ना होने पाए, यह सुनिश्चित किया जाए। किसी भी घटना की सूचना पुलिस को दी जाए। पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाइक पर तीन या अधिक लोगों को फर्राटे भरते, आवारा गर्दी करते पाया जाएगा तो सख्ती से निपटा जाएगा।
महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती ने कहा कि सभी धर्मगुरु सचेत और सजग हैं और सकारात्मकता व सौहार्द की प्रेरणा देते रहें। शहरकाजी जुबैर अहमद ने कहा कि त्योहार पर अमन कायम रहे और भाईचारे के साथ त्योहार मनें। उन्होंने अपील की कि त्योहारों के मौके पर सभी सब से
काम लें। यदि कोई घटना जाने अनजाने घट भी जाए तो उसका रिएक्शन खुद नहीं करें। शहरकाजी सहित मौलाना फज्ले हक सरपरस्त तंजीम उलेमा व इमाम मसाजिद, मौलाना अलाउद्दीन अशरफी काजी ए कस्बा कैथून ने भी इस्लामिक व धार्मिक सब्र व दरगुजर की परंपराओं को कायम रखते हुए समझाइश के जरिए अमनो शांति, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
इस दौरान गोदावरी धाम के शैलेन्द्र भार्गव, शैलेन्द्र ऋषि, आत्मदीप आर्य, इंजीनियर खलीलुद्दीन, पार्षद राशिद खान सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों के सीएलजी सदस्य, समाज सेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल, एएसपी सिटी दिलीप कुमार सैनी, मुख्यालय संजय शर्मा, कार्यपालक मजिस्ट्रेट गण अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जवाहर जैन, उपायुक् केडीए मालविका त्यागी, भू-प्रबंधन अधिकारी दीप्ति मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






