बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शिवकुमार बहराइच से अरेस्ट

नवंबर 11, 2024 - 12:14
 0  1
बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शिवकुमार बहराइच से अरेस्ट


बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शिवकुमार बहराइच से अरेस्ट
लॉरेंस के भाई अनमोल ने कुमार नेपाल भागने की फिराक में करता था । बाबा सिद्दीकी की हत्या के 10 लाख में दी थी सुपारी
बहराइच / लखनऊ
मुंबई के बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा को यूपी स्ञ्जन और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है । उसे नेपाल बॉर्डर से 19 किमी पहले नानपारा में पकड़ा गया। उसके 4 मददगार भी गिरफ्तार हुए हैं। शिव
था। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, और अखिलेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। सभी बहराइच के गंडारा गांव के रहने वाले हैं। ये शिव कुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक शिवा मुंबई में 12 अक्टूबर को हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल था। हत्या के बाद से वह फरार था, जबकि उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे।
शिव कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह लॉरेंस गैंग के लिए स्क्रैप डीलर शुभम लोनकर के जरिए काम
लिए उसे 10 लाख रुपए देने का वादा किया गया था। हत्या के बाद शिव कुमार मुंबई से फरार होकर झांसी, लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंचा और नेपाल भागने की प्लानिंग कर रहा था।
शिव कुमार ने पूछताछ में बताया, 'मैं और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं। पूना में स्क्रैप का का करता था । मेरी और शुभम लोनकर की दुकान अगल-बगल थी । शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। उसने मेरी बात स्नैप चैट के जरिए लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से कई बार कराई है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow