मध्य प्रदेश की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट, दो की मौत

अक्टूबर 23, 2024 - 13:58
 0  3
मध्य प्रदेश की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट, दो की मौत
 
मध्य प्रदेश की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट, दो की मौत
जबलपुर, (एजेंसी)।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में खमरिया स्थित आयुध निर्माणी (ऑर्डिनेंस फैक्टरी) में मंगलवार सुबह जबरदस्त धमाका हुआ। इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई है जबकि 16 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं एक कर्मचारी लापता है। बताया जा रहा है कि आयुध निर्माणी के एफ 6 अनुभाग में पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय फायर हो गया । विस्फोट के वक्त फैक्टरी के इस भवन में सुबह की पाली में 19 कर्मचारी काम कर रहे थे। सभी घायलों का उपचार जारी है। ऑर्डनेंस फैक्टरी खमरिया में मंगलवार सुबह 10.45 बजे एफ6 सेक्शन की बिल्डिंग
नंबर 200 में विस्फोट हुआ है। फैक्टरी की इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन होता है, जो भारतीय वायुसेना उपयोग करती है। इस विस्फोट के बाद करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में ऐसा लगा जैसे कि भूकंप आ गया हो। लोग अपने- अपने घरों से बाहर निकल आए। आसपास के मानेगांव, चंपानगर, नानक नगर में रहने वाले लोगों ने भी विस्फोट की आवाज सुनी।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow