राज्य सरकार प्रदेश में विमानन क्षेत्र को कर रही सुदृढ़ : सीएम
![राज्य सरकार प्रदेश में विमानन क्षेत्र को कर रही सुदृढ़ : सीएम](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_671e2bb689217.jpg)
राज्य सरकार प्रदेश में विमानन क्षेत्र को कर रही सुदृढ़ : सीएम
जयपुर (कास) ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल- एक का लोकार्पण हमारे प्रदेश के विकास व उन्नति का प्रतीक है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएगा व राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय निवेश को आकर्षित करने में भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को जयपुर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल - 1 का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस टर्मिनल को आधुनिक रूप देकर लगभग 11 वर्षों के बाद यात्रियों के
लिए पुनः शुरू किया है। इस अवसर पर शर्मा ने कहा जयपुर हवाईअड्डे की मौजूदा यात्री क्षमता लगभग 65 लाख है जो आने वाले समय में बढ़कर 3 करोड़ 80 लाख हो जाएगी।
बांग्लादेश में राष्ट्रपति को हटाने के प्रयास हुए तेज
ढाका (एजेंसी)। अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के साक्ष्य मौजूद न होने का आधिकारिक बयान देकर छात्र नेताओं के निशाने पर आए राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफा देने की मांग करने वाले संगठनों ने आम सहमति बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच विदेश दौरे से लौटे सेना प्रमुख ने शनिवार सुबह अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार से मुलाकात की है।
ढाका के अंग्रेजी अखबार प्रोथोम अलो की खबर के अनुसार स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन और जातीय नागोरिक कमेटी (राष्ट्रीय नागरिक मंच) ने राष्ट्रपति मोह. शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग के पक्ष में आम बनाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं। पहले ही दोनों मंचों के नेता बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) व बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के साथ अलग-अलग बैठकें कर चुके हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)