सैफ पर हमला मामला : सैफ को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली
![सैफ पर हमला मामला : सैफ को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_6790f04384c5d.jpg)
सैफ पर हमला मामला : सैफ को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली
पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट किया
मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को उनके आवास पर जाकर क्राईम सीन रिक्रिएट किया। इसके बाद सैफ अली के आवास पर चारों तरफ से ग्रील लगाई गई और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए। मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अपने आवास पर पहुंचे है, मुंबई पुलिस जल्द सैफ अली का बयान भी दर्ज कर सकती है।
मामले की छानबीन कर रही बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम हमलावर को लेकर सैफ अली खान के आवास पर पहुंची। हमलावर किस तरह सैफ के घर में घुसा था, उस क्राईम सीन को रिक्रिएट किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपित को लेकर नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर फिर बाद में बांद्रा
स्टेशन तक ले गई। हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद 24 जनवरी तक पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है। अब तक छानबीन में पता चला हमलावर बांग्लादेश के झालोकाटी का रहने वाला है और वह अपने गांव भागने की योजना बना रहा था। पुलिस आरोपित के विरुद्ध फोरेंसिक सबूत भी जुटा रही है। उल्लेखनीय है कि 16
जनवरी को तडके करीब 2 बजे हमलावर चोरी के इरादे से सैफ अली खान के आवास पर घुसा था और उसने सैफ सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिया था। घटना के बाद आरोपित करीब दो घंटे तक उसी बिल्डिंग के गार्डेन में था । इसके बाद वह बांद्रा फिर दादर गया था। पुलिस ने आरोपित को 19 जनवरी को ठाणे जिले में से गिरफ्तार किया था।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)