आरपीएससी ने राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा 2022 निरस्त की
![आरपीएससी ने राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा 2022 निरस्त की](https://jannayaknews.in/uploads/images/202410/image_870x_671ca06c5f136.jpg)
आरपीएससी ने राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा 2022 निरस्त की
एसओजी की रिपोर्ट के बाद आरपीएससी ने रद्द की थी परीक्षा, अब आरओ-ईओ भर्ती 23 मार्च को होगी
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्व अधिकारी (आरओ) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (ईओ) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है। एसओजी की ओर से दी रिपोर्ट पर आरपीएससी ने माना कि भर्ती परीक्षा में नकल हुई थी। शुक्रवार को एग्जाम की नई तारीख भी घोषित कर दी गई। अब ये एग्जाम 23 मार्च, 2025 को होगा। आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने बताया आयोग ने 14 मई, 2023 को 111 पदों के लिए आरओ और ईओ भर्ती परीक्षा करवाई थी। इसमें 1,96,483 कैंडिडेट शामिल हुए थे। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी लिस्ट में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल थे। मेहता ने बताया कि 4 मई, 2023 को ही नया शहर पुलिस थाना, बीकानेर में केस दर्ज होने के बाद 6 अगस्त, 2023 को चालान पेश हुआ था। चालान में बताया कि परीक्षा सेंटर्स पर अत्यधिक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से
राजस्थान लोक सेवा आयोग
नकल हुई थी। मेहता ने बताया कि आयोग ने प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए 12 जून को एसओजी को पत्र लिखा था। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल अभ्यर्थियों के संदिग्ध होने पर आयोग ने 2 से 8 अगस्त 2024 तक कई कैंडिडेट्स के दस्तावेज की फिर से जांच कर पूछताछ नोट तैयार किया । 14 अगस्त को एडीजी, एटीएस और एसओजी को इस मामले में जांच के लिए लिखा था। एडीजी एसओजी ने 28 अगस्त, 2024 को आयोग को कई गोपनीय जानकारी दी थी। इसके बाद एसओजी जयपुर ने 19 अक्टूबर
Rajasthan Public Service Commission
को दर्ज मुकदमे में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सचिव ने बताया रिपोर्ट और फैक्ट में सामने आया कि पेपर लीक हुआ है। कई अभ्यर्थियों ने ब्लूटूथ से नकल की थी। इस मामले में तीन रिपोर्ट दर्ज हुई थीं। ऐसे में आयोग ने परीक्षा निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया है।
पीआरओ भर्ती अब 17 मई को होगी : आयोग ने पीआरओ भर्ती परीक्षा में भी बदलाव किया है। पहले परीक्षा 23 मार्च को तय थी, लेकिन ईओ आरओ एग्जाम की वजह से अब परीक्षा 17 मई 2025 को होगी।
परीक्षा में ब्लूटूथ से करवाई थी नकल
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि 14 मई, 2023 को आरओ और ईओ भर्ती परीक्षा- 2022 में तुलछाराम कालेर व उसके साथियों ने मिलकर परीक्षा से पहले पेपर लेकर ब्लूटूथ के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी। पेपर लीक और ब्लूटूथ के उपयोग के षड्यंत्र में शामिल 11 अभ्यर्थियों सहित कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। एसओजी ने 19 अक्टूबर को नागौर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर और बीकानेर समेत कुल 7 जिलों में छापेमारी की। इस दौरान एसओजी ने 28 आरोपियों को पकड़ा था। इनमें से 17 आरोपियों को 20 अक्टूबर को एसओजी ने कोर्ट के सामने पेश किया गया था। इन्हें कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक मांड पर भेज दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में से 11 सरकारी कर्मचारी हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)