दिव्या मदेरणा के नाम के आगे लगा डॉक्टर
दिव्या मदेरणा के नाम के आगे लगा डॉक्टर
दिव्या को जर्मनी की यूनिवर्सिटी दी 'डॉक्टरेट की मानद उपाधि'
जोधपुर। ओसियां से कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा के नाम के आगे डॉक्टर लग गया है। उन्हें जर्मनी की हेसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह डिग्री कानून के क्षेत्र से जुड़ी है। खुद दिव्या मदेरणा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है।
मुझे
एक्स पर उन्होंने लिखा, आप सभी के साथ यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हाल ही में नई
दिल्ली में आयोजित एक दीक्षांत समारोह
INTEATI
LEAD & AM
में मुझे कानून के क्षेत्र में हेसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (जर्मनी) द्वारा मानद डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया ।
अगर है मिलावट का संदेह तो दें यहां सूचना
कोटा। आप जो भी चीज बाजार से खरीद रहे हैं। जिसके लिए पैसे का भुगतान कर रहे हैं। उन सेवाओं और वस्तुओं की शुद्धता, गुणवता, मानक, मात्रा एवं सही माप तौल आपका कानूनी अधिकार है इन अधिकारों उल्लंघन पर उपभोक्ता, उपभोक्ता मामले विभाग की राज्य उपभोक्ता हैल्पलाइन नं. 18001806030 एवं 14435 एवं वाट्सएप नं. 7230086030 पर शिकायत कर सकता है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?