राज्य सरकार ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री

जनवरी 10, 2025 - 15:35
 0  1
राज्य सरकार ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री


राज्य सरकार ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री
दीया कुमारी को अजमेर व ब्यावर, बैरवा को राजसमंद भीलवाड़ा का प्रभारी बनाया जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त किए हैं। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को अजमेर व ब्यावर, जबकि डॉ. प्रेमचंद बैरवा भीलवाड़ा व राजसमंद का प्रभारी मंत्री बनाया है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल को अलवर व खैरथल - तिजारा, गजेंद्र सिंह को बीकानेर व जैसलमेर, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को दौसा, मदन दिलावर को जोधपुर व फलोदी, कन्हैयालाल को नागौर व डीडवाना - कुचामन, जोगाराम पटेल को जयपुर, सुरेश सिंह रावत को भरतपुर - डीग, अविनाश गहलोत को चूरू व झुंझुनूं, सुमित गोदारा को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़,
जोराराम कुमावत को बाड़मेर-बालोतरा, बाबूलाल खराड़ी को बांसवाड़ा और डूंगरपुर, हेमंत मीणा को उदयपुर और सलूंबर का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। इसी प्रकार राज्यमंत्री संजय शर्मा को सीकर, गौतम कुमार को कोटा और सवाई माधोपुर, झाबर सिंह खर्रा को पाली, हीरालाल नागर को टोंक व बूंदी, ओटा राम देवासी को झालावाड़ और बारां, डॉ. मंजू बाघमार को प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़, विजय सिंह को कोटपूतली - बहरोड़, के. के. बिश्नोई को सिरोही और जालोर तथा जवाहर सिंह बेढ़म को करौली और धौलपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow