मणिपुर के जिरिबाम- इंफाल घाटी में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज इंफाल।
![मणिपुर के जिरिबाम- इंफाल घाटी में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज इंफाल।](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67443b60570bb.jpg)
मणिपुर के जिरिबाम- इंफाल घाटी में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
इंफाल। मणिपुर की इंफाल घाटी व जिरिबाम जिले के लिए सभी स्कूल-कॉलेज 25 नवंबर से खोले जाएंगे। 18 नवंबर को इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर, काकचिंग और जिरीबाम में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रखने के आदेश दिए गए थे। हालांकि इन जिलों में मोबाइल इंटरनेट बैन जारी है। शिक्षा निदेशालय के जारी आदेश में कहा कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, प्राइवेट और केंद्रीय स्कूलों में 25 नवंबर से सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। वहीं हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि 25 नवंबर से राज्य की सभी यूनिवर्सिटी, सरकारी
और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में क्लासेस फिर से शुरू होगी।
इधर मणिपुर पुलिस ने सीएम बीरेस सिंह सहित 17 विधायकों के घरों पर हमले के मामले में 7 और गिरफ्तारी कीं। इसके साथ ही 41 आरोपियों को अबतक अरेस्ट किया जा चुका है। 11 नवंबर को जिरिबाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 कुकी जो उग्रवादियों को मार गिराया था ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)