छत्रपाल ने एसीबी को किया चक्करधिन्नी

अक्टूबर 21, 2024 - 13:47
 0  4
छत्रपाल ने एसीबी को किया चक्करधिन्नी
 
घर पर मिले महंगे वाहन, बैंक अकाउंट और लॉकर खंगालेगी एसीबी
छत्रपाल ने एसीबी को किया चक्करधिन्नी
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड ग्रुप के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के छापेमारी में मिली डिफेंडर, जगुआर, पोर्श और स्कॉर्पियो कारें किसी और के नाम रजिस्टर्ड है। इनका उपयोग छत्रपाल सिंह कर रहे थे। इस मामले में एसीबी सोमवार को छत्रपाल के अकाउंट खंगालेगी। इसके अलावा कार और बाइक मालिकों को नोटिस देकर बुलाया जाएगा।
गौरतलब है एसीबी ने शुक्रवार छत्रपाल सिंह के जयपुर, दिल्ली, गाजियाबाद और हनुमानगढ़ में आठ ठिकानों पर सर्च किया था। इनमें दिल्ली व गाजियाबाद के दो ठिकानों पर रविवार सुबह भी सर्च हुआ। सर्च से लौटी 6 टीमें पूरा रिकॉर्ड डीजी एसीबी को देंगी। अब तक की जांच में सामने आया कि सर्च में इन कारों के साथ बीएमडब्ल्यू बाइक भी किसी और के नाम की है। ऐसे में एसीबी इन कार व बाइक मालिकों को नोटिस
जारी कर पूछताछ की जाएगी। एसीबी को सर्च में 8 बैक अकाउंट मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और हनुमानगढ़ में तीन लॉकर भी मिले हैं। टीम सोमवार को बैंक अकाउंट और लॉकर खंगालेगी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसीबी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि राजकॉम्प ग्रुप के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रुपए हासिल किए हैं। ड्यूटी के दौरान विभिन्न जमीन, फ्लैट, मकान और लग्जरी वाहनों पर निवेश किया हुआ है। इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया । छत्रपाल सिंह
राजकीय सेवा शुरू करने से अब तक 2.39 करोड़ रुपए ( 85.62 प्रतिशत) की संपत्ति वैध आय से ज्यादा होना पाया गया है। इस पर एफआईआर दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत को जांच दी गई। जांच में सामने आया कि छत्रपाल सिंह ने अपने व परिजनों के नाम से आय से अधिक चल-अचल संपत्तियां अर्जित की है। इनके पास करोड़ों रुपए की जमीन है। आरोपी के परिवार के नाम जयपुर में फ्लैट- मकान व करोड़ों रुपए की 5 गाड़ियां हैं। तलाशी में आरोपी के महंगे रिसॉर्ट में रुकने संबंधी कागजात मिले हैं। साथ ही विदेश यात्राओं की जानकारी भी मिली है। एसीबी की टीम को दिल्ली-गाजियाबाद में सिंह के आवास और अन्य ठिकानों से एक पोर्श, जगुआर, डिफेंडर कार, महिंद्रा थार, एक स्कॉर्पियो, शेवर्ले कुज जैसी लग्जरी गाड़ियां मिली हैं। एक बीएमडब्ल्यू बाइक और करीब 6 लाख रुपए कैश मिले थे।
एक

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow