7 सीटों पर उपचुनाव आज
![7 सीटों पर उपचुनाव आज](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_673499246ae3c.jpg)
7 सीटों पर उपचुनाव आज
पांच सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, दौसा-रामगढ़ में भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर जयपुर, (कासं.) ।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के मद्देनजर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी सात विधानसभा क्षेत्रों रामगढ़, दौसा, झुंझनूं, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बुधवार को होगा। इसके लिए सभी जिलों में मतदान दल रवाना हो चुके हैं।
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर के लिए उपचुनाव होने हैं। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 69 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। दौसा और खींवसर में सर्वाधिक 12- 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि सबसे कम 6 प्रत्याशी सलूंबर में किस्मत आजमा रहे हैं। चौरासी और
राजस्थान उपचुनाव
रामगढ़ में 10-10 प्रत्याशी जबकि झुंझुनूं में 11 और देवली-उनियारा में आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । प्रचार के अंतिम दिनों में नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और चुनावी सभाएं जारी है। सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने प्रत्याशी के समर्थन में लगातार रैलियां, चुनावी सभाएं और रोड शो करके समर्थन मांगने में जुटे हैं। प्रदेश में उपचुनाव वाली सात में पांच सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं, वहीं दो सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हैं।
इन उपचुनाव में रामगढ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के आर्यन जुबैर व भाजपा के सुखवंत सिंह, देवली उनियारा विधानसभा सीट पर भाजपा के राजेंद्र गुर्जर और कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा व उदयपुर जिले की सलूंबर सीट पर कांग्रेस की रेशमा मीणा, भाजपा की शांता अमृतलाल मीणा तथा बीएपी ने जितेश कुमार कटारा के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)