जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, देश का चेहरा बदल जाएगा : राहुल

नवंबर 16, 2024 - 16:20
 0  3
जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, देश का चेहरा बदल जाएगा : राहुल


जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, देश का चेहरा बदल जाएगा : राहुल
गोड्डा । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन जातीय जनगणना हो गयी, उसी दिन से देश का चेहरा बदल जायेगा। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को
उनकी असली ताकत का पता चलेगा व इसके बाद एक
नयी राजनीति की शुरुआत हो जायेगी। राहुल शुक्रवार को जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया भाजपा भले ही जातीय जनगणना की मांग नकार दे, लेकिन कांग्रेस पार्टी लोकसभा में इसका प्रस्ताव पास
करेगी। उन्होंने कहा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, गरीबों की सही संख्या सामने आते ही हम आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को झारखंड से लेकर दिल्ली तोड़कर दिखायेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया झारखंड में
भाजपा ने पिछड़ों का रिजर्वेशन 27 से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया। इस बार हमारी सरकार बनते ही एसटी का रिजर्वेशन 26 से 28 प्रतिशत, एससी 10 से 12 प्रतिशत और पिछड़ों का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया जायेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की शीर्ष ब्यूरोक्रेसी में आदिवासियों व पिछड़ों की भागीदारी न के बराबर हैं।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow