तमिलनाडु में जल्लीकट्टू से 1 दिन में 7 की मौत 400 से ज्यादा लोग घायल, 2 बैलों की भी जान गई
![तमिलनाडु में जल्लीकट्टू से 1 दिन में 7 की मौत 400 से ज्यादा लोग घायल, 2 बैलों की भी जान गई](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_678ba58733330.jpg)
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू से 1 दिन में 7 की मौत
400 से ज्यादा लोग घायल,
2 बैलों की भी जान गई
चेन्नई। तमिलनाडु के अलग- अलग जिलों में गुरुवार को पोंगल के मौके पर आयोजित जल्लीकट्टू त्योहार में 7 लोगों की मौत हुई। बैल को भीड़ के बीच छोड़कर दौड़ाने वाले इस खेल में एक ही दिन में करीब 400 से ज्यादा लोग
घायल हुए। तमिलनाडु पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को कान्नुम पोंगल दिवस था । इस दिन जल्लीकट्टू सबसे ज्यादा खेला जाता है। 7 लोगों के अलावा पुडुक्कोट्टाई और शिवगंगा में 2 बैलों की भी मौत हुई है। जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग खेल में भाग लेने वाली नहीं थे, बल्कि बैल के मालिक और दर्शक थे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)