दो महिलाओं की सोने की चेन लूटी जननायक संवाददाता कोटा |
![दो महिलाओं की सोने की चेन लूटी जननायक संवाददाता कोटा |](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_673f1d2b4b0bc.jpg)
दो महिलाओं की सोने की चेन लूटी
जननायक संवाददाता
कोटा | कोटा में चेन लूटने वाला गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार को कोटा में बाइक सवार बदमाशों ने एक साथ दो महिलाओं के गले से सोने की
चेन लूटने की वारदाते की है। कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कुन्हाड़ी निवासी फरियादिया पूजा मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह कोटा में अपने बच्चों के साथ रहती है। उसके बच्चे कोटा में कोचिंग में पढ़ाई कर रही है।
मंगलवार को दिन में 12 बजे वह बाजार जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार एक युवक उसके गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गया। महावीर नगर थानाधिकारी महेन्द्र
में
मारू ने बताया कि दादाबाड़ी निवासी फरियादिया रूपाली चित्तोड़ा ने थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह मंगलवार को स्कूटी पर सवार होकर महावीर नगर तृतीय में चूड़े वाले की दुकान पर जा रही थी। तभी महावीर नगर तृतीय चौराहा से पहले रास्ते में मीरा मार्केट के पास बाइक सवार दो बदमाश उसके पास आए। पास आते ही बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उसके गले से एक तोले सोने की चेन झप्पटा मारकर तोड़कर ले गया। उसने बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन दोनों बदमाश भाग गए। दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। पुलिस ने दोनों महिलाओं की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले है।
कोटा| शहर में चेन लुटेरे फिर सक्रिय हो गए। तीन घंटे के दौरान तीन थाना इलाके में तीन महिलाओं की चेन छीन ली। कुन्हाड़ी, आरकेपुरम और महावीर नगर थाना क्षेत्र में ये वारदात हुईं। आरकेपुरम व महावीर नगर में एक ही गैंग ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश एक के बाद एक वारदात करते रहे लेकिन तीन घंटे में पुलिस नहीं चेत सकी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने इस वारदात को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को 48 घंटें के अंदर गिरफ्तार करे।
इसके बाद वैश्य समाज एसपी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन देगा। घर के बाहर बैठी वृद्धा के लगे से बाइक सवार युवक सोने की चेन तोड़कर ले भागे। सीआई अजीत बागडोलिया ने बताया कि आरकेपुरम -ए में महिला 64 साल की मनोहर बाई घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए। पीछे बैठा युवक पास आया और उसने मनोहरबाई से किसी का पता पूछा। मनोहर बाई ने कहा कि वे नहीं जानती हैं, इस दौरान युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। उसका साथी बाइक स्टार्ट करके तैयार था।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)