मुख्यमंत्री से सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात सिंगापुर महत्वपूर्ण साझेदार

नवंबर 21, 2024 - 17:11
 0  2
मुख्यमंत्री से सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात सिंगापुर महत्वपूर्ण साझेदार


मुख्यमंत्री से सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
सिंगापुर महत्वपूर्ण साझेदार : सीएम
सीएम बोले- राजस्थान एवं सिंगापुर के संबंधों को मिलेगी मजबूती
सिंगापुर से आए प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम भजनलाल, राइजिंग राजस्थान समिट का  हिस्सा बनने के लिए किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य राजस्थान को अगले पांच वर्ष में 180 बिलियन से दोगुना करके 350 बिलियन डॉलर
की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत - 2047 के विजन के अनुसार हम भी विकसित राजस्थान- 2047 के लिए काम कर रहे हैं और सिंगापुर इसमें हमारा बहुत महत्वपूर्ण साझेदार बन सकता है।
मुख्यमंत्री भजनलाल बुधवार को सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने सिंगापुर से आए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान की 'अतिथि देवो भवः' की संस्कृति रही है तथा राजस्थान अपने अद्वितीय संस्कृति और विरासत के लिए दुनियाभर में मशहूर है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का सिंगापुर बहुत महत्वपूर्ण भागीदार है तथा सिंगापुर ने अपने आर्थिक मॉडल से विश्व को प्रेरित किया है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow