धार्मिक आयोजनों की तैयारियां शुरू

नवंबर 5, 2024 - 13:54
 0  5
धार्मिक आयोजनों की तैयारियां शुरू


धार्मिक आयोजनों की तैयारियां शुरू
जननायक संवाददाता
केशवरायपाटन । धार्मिक और पौराणिक नगरी केशवरायपाटन में वैसे तो समय-समय पर आयोजन होते रहते है। लेकिन आगामी गोपाष्टमी, पंचकोसी परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा जैसे बड़े स्तर पर होने वाले आयोजनों को लेकर आमजन में उत्साह नजर आने लगा है। 9 नवम्बर को गोपाष्टमी को लेकर गौशालाओं में तैयारियां शुर कर दी गई है। 10 को होने वाली पंचकोसी परिक्रमा जो लगभग 15 किमी की होगी को लेकर पालिका प्रशाशन और आमजन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस परिक्रमा में क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेते है। उधर कार्तिक पूर्णिमा पर नगरपालिका भवन के सामने 23 साल से हो रहे भण्डारे की तैयारी में केशव मित्र मंडली के युवा जुट गए है। भण्डारे के लिए लंबे तक पूरे कस्बे में एक एक घर से सहयोग के लिए आग्रह होता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह मंगला आरती से ही भंडारा शुरू होता है। जो शाम तक चलता है। लगभग 73 युवा और वरिष्ठजन इसको सफल बनाने में मेहनत करते है। वहीं पुलिस प्रशासन भी आगामी त्यौहारों को देखते हुए तैयारियों में जुट गया है। वहीं 15 दिवसीय कार्तिक मेले के संबंध में नगरपालिका बोर्ड की बैठक पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की जाएगी।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow