पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और हवाओं ने प्रदेश में बढ़ाई सर्दी
![पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और हवाओं ने प्रदेश में बढ़ाई सर्दी](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67419aca85ed9.jpg)
पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और हवाओं ने प्रदेश में बढ़ाई सर्दी
माउंट आबू का पारा पहुंचा एक डिग्री पर, 9 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे
जयपुर। प्रदेश में सर्दी अपनी रंगत दिखाने लगी है। तेज सर्दी से बचने के लिए सुबह-शाम लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे है। माउंट आबू का पारा एक डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 9 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं 8 शहरों का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे रहा। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के साथ चल रही हवाओं ने प्रदेश में सर्दी बढ़ा दी है। 31.8 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन व 17.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। शनिवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर तथा झुंझूनूं जिलों में सुबह घना कोहरे रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग अनुसार राज्य के अधिकांश भागों
के
में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई । माउंट आबू का 1, सिरोही का 7.3, फतेहपुर का 7.4, सीकर का 8, जालोर का 8.6, डबोक का 8.8, भीलवाड़ा का 9.2 चूरू का 9.3 और चित्तौड़गढ़ का 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर सहित करीब 8 शहरों का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। जयपुर के अलावा अजमेर, वनस्थली, अलवर
पिलानी, बारा, करौली, संगरिया का
रात का पारा 11 डिग्री से नीचे रहा ।
जयपुर में रात के पारे में 2.4 डिग्री की गिरावट जयपुर में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार रात पारे में 2 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इससे जयपुर में सर्दी में इजाफा देखने को मिला है। जयपुर के पारे में 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की। जयपुर में हल्की से मध्यम गति की हवाएं चली। शुक्रवार को जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा नजर आने लगा है। जयपुर जिले का अधिकतम तापमान 27.9 और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया । जयपुर के दिन के पारे में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)