महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 230 सीटें और झारखंड में इंडिया गठबंधन को मिली 56 सीटें
![महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 230 सीटें और झारखंड में इंडिया गठबंधन को मिली 56 सीटें](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_6743045e38f69.jpg)
महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 230 सीटें और झारखंड में इंडिया गठबंधन को मिली 56 सीटें
नई दिल्ली (एजेंसी)।
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट में महायुति ने एकतरफा जीत हुई है। 288 सीटों में भाजपा गठबंधन को 230 पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगी राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इससे पूर्व देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि एक हैं तो सेफ हैं।
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में राज्य की सभी 81 सीटों नतीजे आ गये हैं। इंडिया गठबंधन बहुत मिल गया। राज्य में अब हेमंत सोरेन की अगुवाई में गठबंधन की सरकार बननी तय हो गयी है। हालांकि, कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है।
विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार के चार मंत्री चुनाव हार गए हैं। इनमें गढ़वा से पेयजल, स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, लातेहार से शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम, डुमरी से बेबी देवी और पश्चिमी जमशेदपुर से बन्ना गुप्ता शामिल हैं। हेमंत सोरेन सरकार को मिली प्रचंड जीत के बावजूद कैबिनेट के 4 मंत्री हार गए। मंत्री मिथिलेश ने गढ़वा के विकास के लिए कई काम किए लेकिन
अब सवाल यह कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा
वर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा है कि तीनों दल बैठ कर तय करेंगे कि मुख्यमंत्री न बनेगा। वैसे भाजपा यह पहले ही कह चुकी है कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री उसका होगा।
यह विकास और सुशासन की जीत
महाराष्ट्र के नतीजों पर प्रधानमंत्री मोदी वहां की जनता का आभार जताया है। उन्होंने एक्स पर कहा एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार । यह सेह और गर्मजोशी द्वितीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि महायुति गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने झारखंड में मिले जनसमर्थन के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए झामुमो गठबंधन को भी बधाई दी।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
मतदाताओं के धुव्रीकरण के कारण उनको हार का सामना करना पड़ा। विकास का मुद्दा गढ़वा में नहीं चला।
महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)