बिहार में जहरीली शराब से 25 की मौत
पटना। बिहार में सिवान और सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। जिला प्रशासन की तरफ से 25 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने बताया कि सारण- सिवान में जहरीली शराब पीने से अब तक 25 लोगों की मौत हुई है। सीवान में 20 व सारण में 5 लोगों की मौत की होने की सूचना है । इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब माफिया के ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। निर्माण, भंडारण और सप्लाई करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई
होगी। पटना मद्य निषेध विभाग के सचिव और एसपी को भी क्षेत्र में भेजा। इन लोगों को निर्देशित किया है कि पूरी समस्याओं को देखें और एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें ताकि सब पर कारगर कार्रवाई की जा सके। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
डीजीपी ने कहा कि पर्व त्योहार के दौरान इस तरीके की घटना हमारे पुलिस-प्रशासन की चूक है। जिन
लोगों के कारण यह चूक हो रही है उन्हें चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। दो अलग-अलग टीमों ने दोनों जिलों में छापेमारी की है। फॉरेंसिक टीम ने अहम नमूने भी जुटाए हैं। सारण और सिवान में 25 लोगों की जान चली गई है। कई लोगों की आंखों की रोशनी भी छिन गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने सीवान और सारण जहरीली शराब से हुई मौतों की इस घटना की उच्चस्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के पश्चात् मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया वे घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिन्दुओं पर सघन जांच करें।