बैलेट पेपर पर देशव्यापी अभियान चलाएं, नहीं चाहिए ईवीएम : खरगे
![बैलेट पेपर पर देशव्यापी अभियान चलाएं, नहीं चाहिए ईवीएम : खरगे](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_674708c17a777.jpg)
बैलेट पेपर पर देशव्यापी अभियान चलाएं, नहीं चाहिए ईवीएम : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से मतदान कराए जाने को लेकर एक अभियान चलाने की बात कही है। पार्टी की ओर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 'संविधान रक्षण अभियान' में खरगे ने कहा कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें चाहिए बैलेट पर वोट । ईवीएम से वोटिंग कराए जाने की मांग कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र चुनावों में मिली बड़ी हार के बाद आई है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कल महाराष्ट्र के नतीजों पर शंका जाहिर की थी । उन्हें पार्टी अध्यक्ष खरगे ने आश्वासन दिया था कि वे इस संबंध में बड़े नेताओं से बात करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने आज कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने भारत
जोड़ो यात्रा की थी। अब राहुल के नेतृत्व में हम बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने का अभियान चलायेंगे। कार्यक्रम में खरगे ने कहा कि कुछ लोग संविधान की तारीफ करते हैं, उसे नमन करते हैं और उसमें भाव- भक्ति दिखाते हैं। लेकिन अंदर ही अंदर वे संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' भी लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए निकाली थी। इस यात्रा में देश की जनता उनसे जुड़ी और समाज के हर वर्ग से जुड़े लोग उनके साथ आए थे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)