दिल्ली की राह पर राजस्थान
![दिल्ली की राह पर राजस्थान](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_67470839dd5a2.jpg)
दिल्ली की राह पर राजस्थान
एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजस्थान के दो और शहरों में ग्रेप-4 लागू किया गया है। कोटपूतली - बहरोड़ जिला प्रशासन ने नेशनल कैपिटल रीजन यानि एनसीआर में आने वाले बहरोड़ और नीमराना में प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए है। इसके तहत इन शहरों में निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। इसके साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। ग्रेप स्टेज वायु प्रदूषण के चरणों की स्थिति है। इसके हिसाब नए नियम लागू किए जाते हैं। ग्रेप यानि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का चौथा चरण वायु गुणवत्ता में सुधार और आम जनता की सेहत के चलते उठाया जाता है। इससे पहले खैरथल - तिजारा जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाते हुए खैरथल - तिजारा क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर-
सरकारी प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से पांच) को 20 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक बंद रखने के कलेक्टर ने आदेश दिए थे। एडीएम ओपी सहारण ने बताया कि दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते ये फैसला किया गया है। इसके चलते बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के कामों पर रोक लगा दी गई है और प्रदूषण फैलाने वाले सभी तरह के कामों को नियंत्रित करने के
निर्देश दिए है। ऐसे में किसी तरह का निर्माण या स्ट्रक्चर गिराने का काम नहीं किया जाएगा। साथ ही प्रदूषण फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने बताया कि नियमों की पालना के लिए रीको, यातायात, कृषि, नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने और सभी विभागों में इसके लिए नोडल ऑफिसर बनाए गए हैं।
फिर बढ़ने लगी सर्दी, पांच शहरों का पारा दस से नीचे
जयपुर। प्रदेश के पारे में एक बार फिर गिरावट आने लगी है। इससे पारे में आ रही गर्माहट कम होने लगी है। आगामी दिनों में पारे में और गिरावट आएगी। इससे सर्दी तेज होगी। प्रदेश के पांच शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया । • 6.4 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात प्रदेश में सबसे सर्द रही। वहीं प्रदेश के आठ शहरों का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू के अलावा फतेहपुर का 8.2, सीकर का 8.5, सिरोही का 9.3 और चूरू का रात का पारा 9.9 डिग्री दर्ज किया गया। भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़, डबोक, बारां, संगरिया, जालौर और करौली का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश में बाड़मेर का दिन और जैसलमेर की रात सबसे गर्म रही। बाड़मेर का अधिकतम तापमान 32.6 और जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया । जयपुर में मंगलवार को दिनभर हल्की से मध्यम गति की हवाएं चली। इससे जयपुर के पारे में गिरावट आई है।
कोटा में हो रही जहरीली हवा
कोटा में भी प्रदूषण के कारण हवा में जहर घुल रहा है। रविवार रात को कोटा में ही घटोत्कच सर्किल का एक्यूआई लेवल, पीएम, 2.5434, पीएम 10
546 पाया गया था। यह बेहद खतरनाक स्तर है। रात के समय वाहनों के धुए और अन्य दूसरे कारणों से यह स्तर बढ़ रहा है। प्रशासन को कोटा की ओर भी इस बारे में सोचना चाहिए।
इससे सांस की बीमारियों के रोगियों का मर्ज बढ़ जाता है। वे परेशान रहते हैं।
बेहतर होगा कि ऐसे रोगी घर से बाहर कम निकले और मास्क का उपयोग करें।
डॉ. केवल कृष्ण डंग, श्वास रोग विशेषज्ञ
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)