भोपाल में बना 'गीता पाठ' का विश्व रिकॉर्ड पांच हजार से अधिक आचार्यों ने किया सामूहिक पाठ
![भोपाल में बना 'गीता पाठ' का विश्व रिकॉर्ड पांच हजार से अधिक आचार्यों ने किया सामूहिक पाठ](https://jannayaknews.in/uploads/images/202412/image_870x_675ac0bd761dc.jpg)
भोपाल में बना 'गीता पाठ' का विश्व रिकॉर्ड
पांच हजार से अधिक आचार्यों ने किया सामूहिक पाठ
राजधानी भोपाल में बुधवार को गीता जयंती पर विश्व रिकॉर्ड बना । भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में 5 हजार आचार्यों व प्रतिभागियों द्वारा गीता का सामूहिक पाठ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य के मंत्री, विधायक, अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहली बार 5 हजार से अधिक आचार्यों ने गीता के तीसरे अध्याय 'कर्म योग' का सस्वर पाठ किया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एजुकेटर विश्वनाथ ने विश्व रिकार्ड की घोषणा की, जिसके बाद सीएम यादव को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट
सौंपा गया। पर्यटन केंद्रों पर श्रीमद्भगवद्गीता रखे जाने की भी घोषणा की गई। इस का
र्यक्रम में ही मुख्यमंत्री ने जनकल्याण पर्व का भी शुभारंभ किया। वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए ग्राउंड पर पाठ करने आए हर आचार्य और प्रतिभागी को हाथ में एक बैंड पहनाया गया था। इस बैंड में एक क्यूआर कोड है उसी क्यूआर
से पाठ करने वाले प्रतिभागियों की काउंटिंग हुई। इस गीता पाठ में बड़ी संख्या में बच्चे व मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई।
कार्यक्रम में गुना के श्रीपरशुराम संस्कृत वेद विद्या गुरुकुल कुंभराज से 40 बटुक शामिल हुए। इन बटुकों को गीता के 18वें अध्याय के 70 श्लोक कंठस्थ हैं।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म से लेकर मृत्यु तक अपनी लीलाओं, आदर्शों के माध्यम से समूचे समाज को प्रेरणा दी। उनके जीवन और पवित्र धर्मग्रंथ गीता की शिक्षा से प्रदेशवासियों के जीवन को आलोकित करने व सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए गीता जयंती पर बड़े स्तर पर गीता पाठ किया जा रहा है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)