सीएम के काफिले की दो गाड़ियों से भिड़ी टैक्सी
![सीएम के काफिले की दो गाड़ियों से भिड़ी टैक्सी](https://jannayaknews.in/uploads/images/202412/image_870x_675ac0279c78c.jpg)
सीएम के काफिले की दो गाड़ियों से भिड़ी टैक्सी, एक एएसआई की मौत
चार पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल
सीएम भजनलाल खुद अस्पताल लेकर पहुंचे
जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर एक टैक्सी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुस गई व आगे चल रही दो गाड़ियों से भिड़ गई। इस हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई, जबकि चार पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर सहित 6 लोग जख्मी हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को सीएम की सुरक्षा में चूक से जोड़कर भी देखा जा रहा है। जानकारी अनुसार, दोपहर 3 बजे सीएम हाउस से काफिला निकला था। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र
के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अक्षय पात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था। वहां तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टैक्सी सीएम के
काफिले की गाड़ियों से टकरा गई।
हादसे के बाद सीएम भजनलाल घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल एएसआई सुरेंद्र सिंह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 4 घायलों का जीवन रेखा अस्पताल व 2 घायलों का महात्मा गांधी अस्पता में इलाज चल रहा है। टैक्सी ड्राइवर के पास यूएई का आई कार्ड मिला है।
एसीपी अमीर हसन की अंगुली फ्रैक्चर
हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 5 पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र और सुरेंद्र सिंह घायल हो गए। उनको जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया। एसीपी अमीर हसन की अंगुली में फ्रैक्चर आया है। टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हो गया। दोनों का महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस ने कार मालिक को बुलाया । मालिक ने बताया - पवन आज छुट्टी पर था, पता नहीं कैसे गाड़ी लेकर पहुंच गया। उधर, हादसे के बाद सीएम ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)