चुनाव परिणाम स्वीकार, लेकिन घर पर नहीं बैठेंगे : शरद पवार मुंबई

नवंबर 25, 2024 - 14:23
 0  3
चुनाव परिणाम स्वीकार, लेकिन घर पर नहीं बैठेंगे : शरद पवार मुंबई


चुनाव परिणाम स्वीकार, लेकिन घर पर नहीं बैठेंगे : शरद पवार
मुंबई | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि वे विधानसभा चुनाव के नतीजों को स्वीकार करते हैं। लेकिन वे घर नहीं बैठेंगे। पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। शरद पवार सतारा के कराड में पत्रकारों को बताया कि कल चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। आज मैं हूं। मैं घर पर बैठने वालों में से नहीं हूं, बल्कि मजबूती से लड़ने वालों में से हूं। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि हम शासकों के दुष्प्रचार से आहत हैं, शासकों द्वारा यह प्रचार किया गया अगर सत्ता परिवर्तन हुआ
Maharashtra election result: `परिणाम देखकर घर नहीं बैठूंगा`: हार के बाद शरद  पवार ने की मीडिया से बात
तो लाडली बहिन योजना बंद कर दी जायेगी। इसके अलावा सीएम योगी के नारे 'बटेंगे तो कांटेंगे' ने भी मतों का ध्रुवीकरण किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मैं बिना आधिकारिक जानकारी के ईवीएम के बारे में बात नहीं करूंगा, मैं लोगों द्वारा दिए गए फैसले का अध्ययन करूंगा।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow