ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं
![ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं](https://jannayaknews.in/uploads/images/202501/image_870x_6794c2e3d3383.jpg)
ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं
प्रयागराज । करण अर्जुन, बाज़ी और चाइना गेट जैसी तमाम फिल्में में नजर आ चुकीं 90 के दशक की मशहूर फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी आध्यात्मिक यात्रा पर निकल गई हैं। उन्होंने अपने ग्लैमरस दुनिया को त्याग कर संन्यास ले लिया है। वह महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आशीर्वाद लेकर साध्वी बन गई हैं। ममता कुलकर्णी को 24 जनवरी को महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया है। अब उन्हें 'यामाई ममता नंद गिरि' के नाम से जाना जाएगा।
उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह साध्वी रूप में नजर आ रही हैं। वह किन्नर अखाड़े में पहुंचकर भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष की माला पहने साध्वी भेष में नजर आई। उन्होंने शुक्रवार को प्रयागराज में संगम नदी में पिंडदान भी किया। महामंडलेश्वर बनने के बाद उनका पट्टाभिषेक किया जाएगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)