महाराष्ट्र में 58.22, झारखंड में 67.59 फीसदी मतदान
![महाराष्ट्र में 58.22, झारखंड में 67.59 फीसदी मतदान](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_673f1b3786392.jpg)
महाराष्ट्र में 58.22, झारखंड में 67.59 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के दिशा- निर्देशों की अनदेखी करने पर उत्तर प्रदेश में 7 पुलिसकर्मी निलंबित
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों व झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
उप्र उपचुनाव के दौरान शिकवा - शिकायतें मिलने पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुल 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में मतदान केंद्रों पर 58.22 प्रतिशत व झारखंड में 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दो राज्यों के साथ 15 विधानसभा सीटों व एक लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए मतदान हुआ।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के चुनाव में शाम 5 बजे तक औसत 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें गढ़चिरौली में सर्वाधिक 69.63 प्रतिशत व मुंबई शहर में
सबसे कम 49.07 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। मतदान के दौरान कई जिलों में ईवीएम में गड़बड़ी, ईवीएम तोड़े जाने, चुनाव अधिकारी पर हमला होने की छिटपुट घटनाएं भी हुईं। झारखंड के दूसरे चरण के मतदान में 67.59 प्रतिशत वोटिंग हुई। साथ ही 528 उम्मीदवारों की किस्मत भी इवीएम में बंद हो गई । अब किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा, इसका फैसला 23 को होगा। सबसे ज्यादा वोटिंग जामताड़ा में 76.16 फीसदी जबकि बोकारो में सबसे कम 60.97 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर हुए चुनाव में 683 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मनमाने ढंग से जांच करने व मतदाताओं को मतदान से रोकने की शिकायतें चुनाव आयोग को मिलीं। इनका संज्ञान लेते हुए आयोग ने गहन जांच के बाद जांच संबंध में मानदंडों
और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए मुरादाबाद, कानपुर, मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आदेश दिया। उसके तुरन्त बाद सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
कंकरोली उ.प्र. में महिलाओं पर तानी रीवाल्वर ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)