डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर दो महिलाओं सहित चार की मौत पाली।

नवंबर 21, 2024 - 17:17
 0  2
डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर दो महिलाओं सहित चार की मौत पाली।


डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर दो महिलाओं सहित चार की मौत
पाली। रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल नाके के पास पाली - जोधपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसमें दो महिलाओं, एक ड्राइवर सहित 4 की मौत हो गई। ड्राइवर ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। टक्कर के बाद महिलाएं उछलकर 8 फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं। रोहट (पाली) थाने के हैड कॉन्स्टेबल मल्लाराम ने बताया गाजनगढ़ टोल नाके के निकट बीती रात करीब दो बजे भीषण हादसा हुआ। घायल अशोक की हालत में सुधार होने पर परिजन उसे पालनपुर के हॉस्पिटल से जोधपुर हॉस्पिटल एंबुलेंस में ला रहे

Pali Jodhpur Highway Ambulance Accident Photos Update | Rajasthan News | डंपर  ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, 4 की मौत: पाली-जोधपुर हाईवे पर मरीज को एक  एंबुलेंस से दूसरी में शिफ्ट ...
थे। इस दौरान टोल नाके के पास एंबुलेंस से सड़क पर अचानक आया मवेशी टकरा गया। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस मंगवाई गई। मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान खड़ी एंबुलेंस को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में मरीज की रिश्तेदार मोहनी देवी (42) पत्नी जगराम, फगली देवी (45) पत्नी उदाराम व एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौत हो गई।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow