'दाना' हुआ कमजोर

अक्टूबर 26, 2024 - 13:32
 0  2
'दाना' हुआ कमजोर


'दाना' हुआ कमजोर
फ्लाइट- ट्रेनें शुरू हुईं सात राज्यों में असर
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'दाना' गुरुवार रात 12:05 बजे ओडिशा के तट से 110 किमी. की रफ्तार से टकराया। सुबह करीब 8:30 बजे तूफान की लैंडफॉल प्रोसेस खत्म हुई | 8:30 घंटे में तूफान की रफ्तार 110 किमी से घटकर 10 किमी हो गई । 'दाना' के असर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश हो रही है। ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि 5.84 लाख लोगों को रिलीफ कैंप में शिफ्ट किया है। कई इलाकों में पेड़ उखड़े, गाड़ियां भी डैमेज हुईं। वहीं प. बंगाल
में एक की मौत हो गई। कोलकाता व भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गया है। कोलकाता से पहली फ्लाइट सुबह 8.40 बजे रवाना हुई। वहीं, रेलवे ने कहा कि कैंसिल ट्रेनों को छोड़ दें तो ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाने वाली बाकी ट्रेनें शेड्यूल के हिसाब से चलेंगी। भुवनेश्वर और
कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह 300 फ्लाइट्स कैंसिल रहीं। वहीं रेलवे की 552 ट्रेनें रद्द की। ओडिशा के अलावा तूफान का असर बंगाल, आंध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु में भी देखने को मिला। बंगाल सरकार ने 83 हजार लोगों को रिलीफ कैंप में पहुंचाया।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow