निर्दलीय नरेश मीना ने एसडीएम को मारा थप्पड़
![निर्दलीय नरेश मीना ने एसडीएम को मारा थप्पड़](https://jannayaknews.in/uploads/images/202411/image_870x_6735c33368fd6.jpg)
राजस्थान उपचुनाव : 64.82 प्रतिशत हुआ मतदान, रामगढ़ सीट पर सर्वाधिक 71.45 प्रतिशत मतदान
निर्दलीय नरेश मीना ने एसडीएम को मारा थप्पड़
जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के दौरान सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान 'आखिरी समय में तेजी आई है। शाम पांच बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 फीसदी मतदान हुआ है। अब तक अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.45 प्रतिशत मतदान में हुआ । निर्वाचन विभाग के अनुसार रामगढ़ में 71.45, खींवसर में 71.04, चौरासी में 68.55, सलूम्बर में 64.19,
झुंझुनूं में 61.8, देवली उनियारा
में 60.61 और दौसा में 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया सभी क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया आमतौर पर शांतिपूर्ण रही। देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने आपा खोते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। नरेश मीना वोटिंग के दौरान लगातार आयोग पर चुनाव चिह्न को लेकर आरोप
चिन्ह
लगा रहे थे। उनका कहना था कि ईवीएम मशीन में उनका चुनाव को हल्का दिखाई दे रहा है। उपचुनाव में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ जड़ दिया। वे समरावता (देवली- उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे । प्रशासन व पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी हाथापाई हो गई।
झुंझुनूं के कलां गांव में फर्जी वोटिंग के विवाद में मारपीट हो गई।
दूसरे
दावा किया जा रहा है कि निर्दलीय कैंडिडेट राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने प्रत्याशी के फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पोलिंग पार्टी ने स्थिति संभाली। इधर खींवसर के कुचेरा में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग कालूलाल घांची (68) को हार्ट अटैक आ गया । बूथ पर मौजूद पुलिस के जवान अर्जुनलाल ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। वहीं, देवली- उनियारा विधानसभा सीट के दो गांवों बीसलपुर व समरावता में
ग्रामीणों ने अलग-अलग मांगों के चलते मतदान का बहिष्कार किया है। इनमें देवली-उनियारा सीट पर
सबसे ज्यादा 3.02 लाख वोटर्स हैं। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
आएएस एसोसिएशनने हड़ताल की चेतावनी दी थप्पड़ मारने की घटना पर आएएसएसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी दी है। गिरफ्तार करने की मांग की है। एसोसिएशन ने नरेश मीणा को भाजपा एजेन्ट बनकाम करेगा तो यही हश्र होगा नरेश मीणा का कहना है कि मैं बूथ पर पहुंचा और जबरन वोट डलवाने का पूछा तो वहां मौजूद कर्मचारी मुझसे बदतमीजी करने लगा, जिसके बाद मैंने थप्पड़ मार दिया। वे बोले- कोई भी कार्मिक बीजेपी का एजेंट बनकर काम
करेगा तो ऐसा ही हश्र होगा। ग्रामीणों
की
वाजिब मांग के लिए चाहे मेरी जान चली जाए। पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के जबरन वोट दिलाने का मामला दर्ज करे और सस्पेंड करे ।
10 राज्यों की 31 विधानसभा, वायनाड लोस सीट पर वोटिंग बंगाल में टीएमसी नेता की मौत, बिहार में दो गुटों में झड़प
नई दिल्ली। झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के साथ 10 राज्यों की 31 विधानसभा, केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर
बुधवार शाम वोटिंग खत्म हो गई। पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में कुछ लोगों ने टीएमसी नेता अशोक साहू पर बम फेंके और गोलीबारी की। इसमें उनकी मौत हो गई। वे टीएमसी के वार्ड अध्यक्ष रह चुके हैं। बिहार के तरारी विधानसभा सीट पर वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। दोनों गुटों में हुई मारपीट में 6 लोग घायल हुए
हैं। एक युवक का सिर फट गया। पुलिस को यहां फ्लैग मार्च करना पड़ा । प्रियंका गांधी वायनाड में एक बूथ पर पहुंचीं व लोगों से मिलीं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)