बीएसएफ ने बॉर्डर पर भारतीय क्षेत्र में घुसी पाकिस्तानी महिला को पकड़ा

मार्च 18, 2025 - 18:01
 0  1
बीएसएफ ने बॉर्डर पर भारतीय क्षेत्र में घुसी पाकिस्तानी महिला को पकड़ा


बीएसएफ ने बॉर्डर पर भारतीय क्षेत्र में घुसी पाकिस्तानी महिला को पकड़ा
महिला ने पाक लौटने से किया मना, कहा - लौटी तो मार दिया जाएगा
मोबाइल और सोने के गहने बरामद
जयपुर। सीमा सुरक्षा बल के जवानों सोमवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में भारत पाकिस्तान सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसी एक पाकिस्तानी महिला को पकड़ा। विजेता पोस्ट पर सुबह करीब सात बजे तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसी इस पाकिस्तानी महिला को बीएसएफ के जवानों ने तुरंत हिरासत में ले लिया। महिला ने पाकिस्तान वापस जाने से इनकार कर दिया है। महिला का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान लौटती है तो उसे मार दिया जाएगा। बीएसएफ के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। बीएसएफ और पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला के तारबंदी पार कर
भारतीय सीमा में घुसकर 50 मीटर अंदर आते ही विजेता चौकी पर तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया। महिला ने अपना नाम हुमारा ( 32 ) बताया है। वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। एजेंसियां महिला के भारत में घुसपैठ के कारणों के जांच में जुटी हैं। महिला से एक मोबाइल, सोने की बाली, नथ और हाथ में पहना कड़ा बरामद किया गया है। एजेंसियां महिला के मोबाइल के डाटा को भी खंगाल रही हैं।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow