भाई के पीछे पड़े 'भाई'

अक्टूबर 19, 2024 - 12:02
 0  4
भाई के पीछे पड़े 'भाई'
 
भाई के पीछे पड़े 'भाई'
सलमान खान को फिर धमकी- 5 करोड़ दो वर्ना हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी
मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के एक व्हाट्स एप नंबर पर मिली धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ दो वर्ना हालत बाबा सिद्दीकी से बदतर होगी। मुंबई पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश मिला है। मैसेज भेजने वाले ने कथित तौर पर धमकी दी अगर पैसे नहीं दिए तो 'सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी । ' मैसेज में कहा है 'इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।' इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पांच और आरोपित गिरफ्तार
मुंबई | पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को रायगढ़ जिले से 5 और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस ने पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में अलग-अलग जगहों पर सुबह छापे मारे गए। इसके बाद इन 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नितिन सप्रे, रामफुल चंद कनौजिया, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी हैं। इनमें नितिन सप्रे और राम कनौजिया प्रमुख हैं। पुलिस के अनुसार इन आरोपितों ने शूटर्स को तीन हथियार मुहैया कराए थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
कैथल पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें, गुरमेल के दोस्तों से की पूछताछ
कैथल | मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की कड़ियां तलाशने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने गुरमेल के दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम गुरुवार देर शाम कैथल पहुंची थी। जिन्होंने रातभर तीन युवाओं से पूछताछ की है। इसमें दो युवक आरोपी गुरमेल के गांव से हैं, जिनके नाम शिव कुमार अरुण बताए जा रहे हैं। इसके अलावा एक शहर वासी युवक दीपक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
और

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow