यूपी में कांग्रेस का समर्पण

अक्टूबर 25, 2024 - 13:28
 0  7
यूपी में कांग्रेस का समर्पण


उत्तरप्रदेश उपचुनाव: भाजपा और बसपा ने भी प्रत्याशियों का किया ऐलान संभागीय उपभोक्ता संरक्षण में
यूपी में कांग्रेस का समर्पण
भाजपा ने राजस्थान के चौरासी से कारीलाल को बनाया उम्मीदवार
उत्तरप्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस उपचुनाव में इंडी गठबंधन को समर्थन देगी। इसके साथ ही गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए प्रयासरत रहेगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने फैसला लिया है उपचुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि आज का समय अपने संगठन को बचाने का नहीं है, ये समय संविधान - भाईचारे की रक्षा करने का है इसलिए शीर्ष नेतृत्व ने अपना
कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया। इससे पूर्व अखिलेश यादव ने एक्स पर कहा, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सपा के चुनाव निशान 'साइकिल' पर चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार सुबह अखिलेश ने राहुल का हाथ थामे एक फोटो भी शेयर किया ।
बसपा ने गुरुवार को आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर शाहनजर, कानपुर नगर की शीशामऊ सीट से वीरेंद्र
कुमार शुक्ला, मैनपुरी की करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद की कुंदरकी से रफतुल्ला उर्फ नेता छिद्दा, गाजियाबाद की गाजियाबाद सीट से परमानंद गर्ग और मीरजापुर की मझवा सीट से
दीपक तिवारी को बसपा ने उप चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उपचुनाव के लिए 8 'के' उम्मीदवारों की सूची जारी की। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। जिसमें कुंदरकी सीट
रामवीरसिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेन्द्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निशाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है। वहीं, राजस्थान के चौरासी सीट से कारीलाल ननोमा को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है।
महाराष्ट्र में कांग्रेस की पहली सूची में 48 नाम मुंबई | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पाटीज़ ने नागपुर दक्षिण पश्चिम से डिप्टी सीएम देवेंद्र • पडणवीस के खिलाफप्रफुल गुडधे को उतारा है। कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले को साकोली सीट से टिकट दिया गया है। पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से उम्मीदवार हैं। अमरावती से सुनील देशमुख को उतारा गया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 5 एसटी, 3 एससी उम्मीदवार हैं।
अधिकारी जयसिंह सिंह के ठिकानों पर एसीबी की रेड जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उदयपुर व राजसमंद में गुरुवार को कार्रवाई करते हुए. संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आय से अधिक परिसंपत्तियां अर्जित करने को लेकर की गई है। फिलहाल एसीबी टीम का सर्च अभियान चल रहा है। एसबी पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर और खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति विभाग के अधिकारी जयमल सिंह राठौड द्वारा राजकीय सेवा में रहते हुए ज्ञात स्रोतों से अर्जित आय से अधिक परिसंपत्तियां अर्जित करने की सूचना गोपनीय सत्यापन ब्यूरो की इन्टे शाखा द्वारा किया गया तो जयमल सिंह राठौड़ ने उदयपुर, राजसमन्द में विभिन्न भूखण्ड, मकान, होटल, लक्जरी वाहन व अन्य परिसंपत्तियों में निवेश करना पाया गया। जिस पर जयमल राठौड़ के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज कर गुरुवार को एसीबी की विभिन्न टीमों ने मकान नं. 19. योजना सरदारपुरा, उदयपुर, होटल मान विलास रिसोर्ट (जय विलास होटल एण्ड रिसोर्ट) सीसारमा तहसील गिरवा, उदयपुर, अधिकारी का कार्यालय कक्ष- कार्यालय संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर के सर्च वारंट सक्षम न्यायालय से प्राप्त किये जाकर सर्च कार्रवाई की जा रही है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow