सुरक्षा से जुड़े मामलों में एआई का उपयोग बढ़ाएं
![सुरक्षा से जुड़े मामलों में एआई का उपयोग बढ़ाएं](https://files.prokerala.com/news/photos/imgs/1024/union-home-minister-amit-shah-being-received-by-1680361.jpg)
जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों के लिए केंद्र-राज्यों के बीच बेहतरीन तालमेल से काम करने के साथ एआई के उपयोग को बढ़ावा देने को कहा है। नए आपराधिक कानूनों के लिए थानेदारों से लेकर डीजीपी तक ट्रेनिंग देने पर जोर दिया है। शाह शुक्रवार को जयपुर में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। शाह ने कहा कि देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। अमृत काल में कई नई शुरुआत हुई हैं। नई शिक्षा नीति का निमाज़्ण करने के साथ ब्रिटिश युग के कानूनों की जगह तीन नए आपराधिक कानून बनाए हैं। नए कानून सजा की बजाय न्याय देने पर केंद्रित हैं। इन कानूनों के अमल में लाने से हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली सबसे आधुनिक और वैज्ञानिक हो जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- नए आपराधिक कानूनों को ग्राउंड पर सफलता से लागू करने के लिए थानेदार से लेकर डीजीपी तक ट्रेनिंग पर जोर देना होगा। थाने से पीएचक्यू स्तर तक टेक्निकल अपग्रेडेशन की जरूरत है। उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए डेटाबेस को जोडऩे और एआई आधारित एनालिसिस एप्रोच को अपनाने की जरूरत है। कई मामलों में एआई को अपनाकर सुरक्षा से जुड़े खतरों को कम किया जा सकता है। अमित शाह ने कहा- 2014 के बाद से देश के सुरक्षा ढांचे के माहौल में समग्र सुधार हुआ है। तीन महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट यानी जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूवज़् और वामपंथी उग्रवादी हिंसा में कमी आई है। शाह ने कहा-पिछले कुछ साल में यह सम्मेलन एक 'थिंक टैंक' के रूप में उभरा है, जो निर्णय लेने और नई सुरक्षा रणनीतियों को तैयार करने की सुविधा प्रदान करता है। देश भर में आतंकवाद विरोधी तंत्र के ढांचे को आकार और कौशल की एकरुपता लानी होगी। इससे आतंकवाद से निपटने में आसानी होगी। हाई अलर्ट पर जयपुर कॉन्फ्रेंस के कारण जयपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कॉन्फ्रेंस में कई एजेंसियों के प्रमुख और सभी राज्यों के डीजी-आईजी मौजूद हैं। राजस्थान पुलिस की ओर से सभी मेहमानों के रहने की व्यवस्था सरकारी आवासों में की गई है। इस बात का ध्यान रखा गया है कि किसी भी मेहमान को प्राइवेट स्थान यानी की होटल में नहीं ठहराया जाए। एसपीजी ने 10 दिन से संभाल रखा मोर्चा डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री के इतने लम्बे समय तक रहने के कारण एसपीजी ने पिछले 10 दिन से मोर्चा संभाला हुआ है। एसपीजी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। यहां आने और जाने के हर मार्ग पर पुलिस का बड़ा पहरा लगा हुआ हैं। एसपीजी ने सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद ले रखी हैं। स्टेट पुलिस को इंतजाम करने के लिए कहा गया है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
![like](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://jannayaknews.in/assets/img/reactions/wow.png)